ईटानगर, 12 फरवरी अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 का एक नया मामला सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 16,832 हो गए।
राज्य के निगरानी अधिकारी डॉ. एल. जम्पा ने बताया कि यह नया मामला नामसाई जिले में ‘रैपिड एंटीजन’ परीक्षण में सामने आया। बृहस्पतिवार को किसी भी व्यक्ति के संक्रमण मुक्त ना होने के कारण ठीक हुए मरीजों की संख्या 16,771 ही है। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 99.63 प्रतिशत है।
अरुणाचल प्रदेश में अभी पांच लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। राज्य में 56 लोगों की वायरस से मौत हो गई और कोविड-19 से मृत्यु दर 0.02 प्रतिशत है।
डॉ. जम्पा ने बताया कि राज्य में अभी तक कुल 3,98,970 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है।
राज्य के टीकाकरण अधिकारी (एसआईओ) डॉ. दिमोंग पडुंग ने बताया कि अभी तक राज्य में कुल 21,122 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 के टीके लग चुके हैं।
उन्होंने बताया कि में एईएफआई (टीकाकरण के बाद प्रतिकूल प्रभाव) के सात मामले अभी तक सामने आए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)