Navi Mumbai Road Accident: नवी मुंबई में तेज रफ्तार कार की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत, आठ घायल

नवी मुंबई में एक तेज रफ्तार कार ने कुछ मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी, जिससे 23 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना बुधवार तड़के खारघर इलाके के हीरानंदानी ब्रिज पर हुई.

ठाणे (महाराष्ट्र), 11 जुलाई : नवी मुंबई में एक तेज रफ्तार कार ने कुछ मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी, जिससे 23 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना बुधवार तड़के खारघर इलाके के हीरानंदानी ब्रिज पर हुई.

मुंबई के धारावी इलाके से दोस्तों का एक समूह दोपहिया वाहनों पर सवार होकर लोनावाला जा रहा था, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी. अधिकारी ने बताया कि मानव येलप्पा कुच्चीकोर्वे (23) नामक एक मोटरसाइकिल सवार की इस दुर्घटना में मौत हो गई, जबकि उसके साथ के आठ अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह भी पढ़ें : मादक पदार्थ के धंधे में लिप्त वांछित अपराधी को यूएई से भारत लाया गया : सीबीआई2

खारघर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के बाद कार चालक भाग गया. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और कार चालक की तलाश की जा रही है.

Share Now

\