खालिस्तानी आतंकवादियों को हथियारों की आपूर्ति करने वाला एक व्यक्ति गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के आतंकवाद विरोधी दस्ते एटीएस ने खालिस्तानी आतंकवादियों को हथियारों की आपूर्ति करने वाले एक व्यक्ति को रविवार को हापुड़ जिले से गिरफ्तार किया. एटीएस के अपर महानिदेशक ध्रुव कांत ठाकुर ने बताया कि दस्ते ने खालिस्तानी आतंकियों को हथियार आपूर्ति करने वाला जावेद मेरठ के किठौर का रहने वाला है.

गिरफ्तार (Photo Credits: Pixabay)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आतंकवाद विरोधी दस्ते एटीएस ने खालिस्तानी आतंकवादियों को हथियारों की आपूर्ति करने वाले एक व्यक्ति को रविवार को हापुड़ जिले से गिरफ्तार किया. एटीएस के अपर महानिदेशक ध्रुव कांत ठाकुर ने बताया कि दस्ते ने खालिस्तानी आतंकियों को हथियार आपूर्ति करने वाला जावेद मेरठ के किठौर का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस आरोपी जावेद से पूछताछ में जुटी है.

यह भी पढ़े | कर्नाटक: कन्नड़ एक्टर चिरंजीवी सर्जा का 39 साल की उम्र में निधन: 7 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने बताया कि असलहे आपूर्ति करने में मामले में पंजाब पुलिस को जावेद की काफी दिनों से तलाश थी। खालिस्तान मुहिम के मामले में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पहले भी कई आतंकवादी पकड़े जा चुके हैं. एटीएस के सूत्रों के मुताबिक दस्ते की टीम ने जावेद की गिरफ्तारी की सूचना पंजाब पुलिस को दे दी है. जल्द ही पंजाब पुलिस की एक टीम लखनऊ पहुंचकर जावेद को अपने साथ ले जाएगी.

यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश: बिना मास्क लगाए हॉटस्पॉट जोन में निकले IG कानपुर, कट गया चालान.

दरअसल उत्तर प्रदेश एटीएस को अमृतसर के एक विशेष प्रकोष्ठ ने खुफिया सूचना दी थी जिसके आधार पर जावेद की गिरफ्तारी हुई है. एटीएस के सूत्र बताते हैं कि अरोपी जावेद अमृतसर के कई आरोपियों को करीब 35-40 अवैध हथियार दे चुका है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\