देश की खबरें | महाराष्ट्र के पालघर में अस्पताल की दूसरी मंजिल से कूदकर व्यक्ति ने दी जान
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पालघर, 19 सितंबर महाराष्ट्र के पालघर जिले के बोइसर में शनिवार को 42 वर्षीय एक व्यक्ति, एक अस्पताल की दूसरी मंजिल से कूद गया जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | पीएम मोदी 21 सितंबर को बिहार में 9 हाइवे प्रॉजेक्ट्स का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे शिलान्यास: 19 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

बोइसर पुलिस थाने के प्रभारी ने कहा कि घटना सुबह हुई जब चंद्रकांत चौधरी अस्पताल की दूसरी मंजिल की एक खिड़की से कूद गया।

अधिकारी ने कहा कि चौधरी एक फैक्टरी में काम करता था और उसे किडनी में पथरी होने के कारण उपचार के लिए कुछ दिन पहले अस्पताल में भर्ती किया गया था।

यह भी पढ़े | Agriculture Reform Bills: तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने कहा-TRS कृषि विधेयक बिल के विरोध में राज्यसभा में करेगी वोटिंग.

उन्होंने कहा कि चौधरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी और उसके शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस ने कहा कि इस संबंध में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है।

अधिकारी ने कहा कि मृतक की पत्नी 10 साल पहले गुजर गई थी और उसकी 15 साल की एक बच्ची है जो अपनी दादी के साथ रहती है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)