देश की खबरें | महिला की हत्या करने के बाद एक व्यक्ति ने खुदकुशी की
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अंबाला, 10 जनवरी हरियाणा के अंबाला शहर में हाल ही में नगर परिषद का चुनाव लड़ने वाली 55 वर्षीय एक महिला की रविवार को एक व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली। पुलिस वे यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि करनाल के रहने वाले इशम सिंह ने अंबाला छावनी की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में चुनाव लड़ने वाली अमरजीत कौर सोढी की हत्या के बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

सोढ़ी ने भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवारों के खिलाफ हरियाणा जन चेतना पार्टी के टिकट पर वार्ड नंबर छह से पार्षदों का चुनाव लड़ा था।

पुलिस ने बताया कि वह रविवार शाम को हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाली अपनी परिचित पुष्पा से मिलने गई थी। वाइन ठेकेदार सिंह वहां पहुंच गया और उसे गोली मार दी।

सोढ़ी के बेटे ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि सिंह ने उसकी मां को गोली क्यों मारी। उनकी मां की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी।

पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)