Maharashtra: महाराष्ट्र में एक व्यक्ति ने पत्नी और बेटी की हत्या करने के बाद आत्महत्या की

महाराष्ट्र के नागपुर जिले में शनिवार को एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और 13 वर्षीय बेटी की कथित तौर पर हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना तड़के नागपुर एमआईडीसी के राजीव नगर इलाके में हुई.

Maharashtra: महाराष्ट्र में एक व्यक्ति ने पत्नी और बेटी की हत्या करने के बाद आत्महत्या की
प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

नागपुर, 12 मार्च : महाराष्ट्र के नागपुर जिले में शनिवार को एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और 13 वर्षीय बेटी की कथित तौर पर हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना तड़के नागपुर एमआईडीसी के राजीव नगर इलाके में हुई. एमआईडीसी पुलिस के निरीक्षक उमेश बेसाकर ने कहा कि विलास गावटे (50) ने कथित तौर पर अपनी बेटी अमृता और पत्नी रंजना (45) का गला काटकर हत्या कर दी और फिर अपने घर के बाहर पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.

उन्होंने कहा कि आरोपी बेरोजगार था और छोटी-छोटी बातों पर अपने परिवार से झगड़ा करता था. उन्होंने कहा कि गावटे दंपति के तीन बच्चे थे और सबसे बड़ी बेटी की शादी हो चुकी थी. अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार की रात दंपति अपने 12 वर्षीय बेटे और बेटी के साथ घर में सो रहा था, तभी आरोपी ने अपनी पत्नी और बेटी का कथित तौर पर धारदार हथियार से गला काट दिया. आरोपी ने उन्हें चीखने से रोकने के लिये उनके चेहरों पर तकिया रखा दिया था. यह भी पढ़ें : गुरुग्राम में बेटी से बलात्कार के आरोप में नेपाल का व्यक्ति गिरफ्तार

इसके बाद वह बाहर गया और पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. अधिकारी ने कहा कि मौत का पता तब चला जब लड़के ने उठने के घर में खून देखा और बगल में रह रहे चाचा को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है.


संबंधित खबरें

पुणे में पत्रकार पर जानलेवा हमला; महिला रिपोर्टर स्नेहा बर्वे को डंडे से पीटा, कांग्रेस ने फडणवीस सरकार को घेरा

Kal Ka Mausam, 16 July 2025: यूपी, बिहार से राजस्थान, महाराष्ट्र तक भारी बारिश; जानें कल कैसा रहेगा मौसम

Buses for Ganesh Chaturthi: गणेश चतुर्थी में कोंकण जानेवाले लोगों के लिए खुशखबरी! 5 हजार से ज्यादा बसेस चलेगी

Fact Check: क्या अहमदाबाद और मुंबई के बीच नहीं चलेगी जापानी बुलेट ट्रेन? PIB ने फर्जी न्यूज का किया खंडन

\