देश की खबरें | सोशल मीडिया पर महिला का पीछा करने और उसे धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

मुम्बई, 15 सिंतबर मुम्बई पुलिस की अपराध शाखा ने मंगलवार को 24 वर्षीय एक युवक को फर्जी प्रोफाइल के माध्यम से इंस्टाग्राम पर अपनी एक दोस्त का कथित रूप से पीछा करने और सोशल मीडिया पर उसके निजी फोटो और वीडियो डालने की धमकी देने को लेकर गिरफ्तार किया।

एक अधिकारी ने बताया कि 23 वर्षीय पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने ठाणे के कालवा से आरोपी को पकड़ा।

यह भी पढ़े | Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश सरकार ने बिना ई-पास के इंटर स्टेट मूवमेंट की दी इजाजत, बसों को इजाजत नहीं.

अधिकारी ने बताया कि महिला ने छह सितंबर को बोरवली थाने में शिकायत दर्ज करायी थी कि इंस्टाग्राम पर एक अज्ञात व्यक्ति उसका पीछा कर रहा है और उसे उसके निजी फोटो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दे रहा है।

पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि इस व्यक्ति ने एक वीडियो कॉल के दौरान उसका आपत्तिजनक वीडियो बनाया लिया और वह उसे सोशल मीडिया पर डाल देने की धमकी दे रहा है।

यह भी पढ़े | Fact Check: उच्च कर व्यवस्था के कारण टोयोटा कंपनी भारत में निवेश करना बंद कर सकती है? केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताई सच्चाई.

अधिकारी के अनुसार पुलिस ने भादंसं और सूचना प्रौद्येागिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया और जांच शुरू की तब आरोपी उसका (पीड़िता का) कॉलेज का दोस्त निकला।

पुलिस का कहना है कि आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह कॉलेज के दिनों से ही इस महिला के संपर्क में था और उसने किसी तरह उसकी ईमेल आईडी और पासवर्ड पता कर लिया ।

उसने पुलिस को बताया कि जब उसने किसी अन्य दोस्त के साथ उस महिला के फोटो देखे तो उसे गुस्सा आ गया और वह उसे इंस्टाग्राम पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर परेशान करने लगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)