कानपुर, 21 अक्टूबर उत्तर प्रदेश के कानपुर में करवा चौथ मनाने के लिए घर जा रही एक महिला हेड कांस्टेबल के साथ उसके एक परिचित व्यक्ति ने कथित तौर पर दुष्कर्म किया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) हरीश चंदर ने सोमवार को बताया कि अयोध्या में रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात एक महिला कांस्टेबल शनिवार रात करवा चौथ का त्योहार मनाने कानपुर आई थी।
उन्होंने बताया कि जब वह अपने गांव जा रही थी तभी सेन-पश्चिम पारा इलाके उसने मोटरसाइकिल सवार अपने पड़ोसी धर्मेंद्र पासवान से लिफ्ट मांगी।
चंदर ने बताया कि पासवान उसे गंतव्य पर छोड़ने के बजाय कथित तौर पर सुनसान इलाके में स्थित एक खेत में ले गया और उसके साथ कथित रूप से दुष्कर्म किया।
सहायक पुलिस आयुक्त (घाटमपुर) रंजीत कुमार ने बताया, ‘‘महिला कांस्टेबल ने शोर मचाया लेकिन मदद के लिए आसपास कोई नहीं था। वह किसी तरह चंगुल से छूटकर निकली और पास की ही पुलिस चौकी में जाकर घटना की जानकारी दी।’’
कुमार ने बताया, ‘‘पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया और कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।’’
उन्होंने बताया कि पासवान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 (दुष्कर्म), 76 (महिला को निर्वस्त्र करने के इरादे से आपराधिक बल का प्रयोग), 115(2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 117 (स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाना) और 351(2) (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)