बेंगलुरु, 14 जनवरी शहर के होयसला नगर में छह वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म और उसकी हत्या करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
मूलरूप से बिहार निवासी अभिषेक कुमार ने इस घिनौने कृत्य को उस वक्त अंजाम दिया जब पीड़िता के माता-पिता कहीं गए हुए थे। आरोपी, मजदूर के तौर पर काम करता है।
पुलिस ने बताया कि पीड़िता के माता-पिता नेपाल से हैं और उसी जगह काम करते हैं।
उसने बताया कि आरोपी बच्ची को बहला-फुसलाकर एक सुनसान जगह पर ले गया, जहां उसने उससे दुष्कर्म किया और बाद में बच्ची की मौत हो गई।
जब लोगों को पता चला तो उन्होंने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की तथा उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
राममूर्ति नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)