देश की खबरें | चीनी से भरा एक बड़ा ट्रक पलटने से उसके नीचे दबकर तीन लोगों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

बिजनौर, आठ नवंबर उत्तर प्रदेश के बिजनौर में चीनी से भरा एक बड़ा ट्रक पलटने से उसके नीचे दबकर मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत हो गयी।

जिला पुलिस कार्यालय के अनुसार शनिवार रात थाना नहटौर क्षेत्र में नहटौर डिग्री कालेज के पास कोतवाली देहात की ओर से आ रहा चीनी से भरा एक ट्रक असंतुलित होकर पलट गया।

यह भी पढ़े | दिल्ली: त्योहार और कोरोना लहर के दौरान नहीं होगा पेयजल संकट.

उन्होंने बताया कि उसी समय वहां से गुजर रहे मोटरसाइकिल सवार सलमान (26), हामिद (35) और अनिल(30) ट्रक के नीचे दब गये।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने जब तक क्रेन बुलाकर ट्रक हटवाया तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी।

यह भी पढ़े | Uttar Pradesh: यूपी के संत कबीरनगर जिले में बच्ची से दुष्‍कर्म और हत्‍या का आरोपी युवक गिरफ्तार.

वहीं एक अन्य घटना में बिजनौर में शार्ट सर्किट के कारण इलेक्ट्रॉनिक्स की एक दुकान में आग लगने से लगभग ढाई लाख रुपए का सामान जल कर खाक हो गया।

जिला पुलिस कार्यालय के अनुसार रविवार सुबह साढ़े पांच बजे नगीना देहात के गांव कोटकादर में एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गयी ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)