अयोध्या, 27 जनवरी गणतंत्र दिवस पर अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई, जहां 25 लाख से अधिक लोग राम लला के दर्शन के लिए पहुंचे। एक बयान में यह जानकारी दी गई।
बयान के अनुसार, श्रद्धालुओं ने राम मंदिर और हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन किए।
राज्य सरकार ने प्रयागराज में आयोजित किए जा रहे महाकुम्भ मेले के मद्देनजर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के अयोध्या पहुंचने की संभावना जताई थी।
राम मंदिर की ओर जाने वाले जन्मभूमि पथ और हनुमानगढ़ी की ओर जाने वाले भक्ति पथ और धर्म पथ पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही।
नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने बताया कि दर्शनार्थियों के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं।
राम मंदिर और हनुमानगढ़ी में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। महिला पुलिसकर्मियों को भी नियुक्त किया गया है।
पुलिस, सादे कपड़ों में संदिग्धों पर नजर रख रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY