Sikkim Assembly Election Result 2024: सिक्किम के मुख्यमंत्री एवं सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) के प्रमुख प्रेम सिंह तमांग (Prem Singh Tamang) ने राज्य विधानसभा चुनाव में रविवार को पार्टी की शानदार जीत का श्रेय एसकेएम कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत और उनकी सरकार के प्रति लोगों के भरोसे को दिया. एसकेएम रविवार को लगातार दूसरी बार सिक्किम में सत्ता में लौटी. उसने 32 सदस्यीय विधानसभा में 31 सीट पर जीत दर्ज की. पार्टी की शानदार जीत के बाद मुख्यमंत्री तमांग ने पार्टी समर्थकों और सिक्किम के मतदाताओं को बधाई दी.
उन्होंने गंगटोक के पलजोर स्टेडियम में एक सभा में कहा, ‘‘यह लोगों के उस प्यार और विश्वास की वजह से है जिसे हम पिछले पांच साल सरकार में रहते हुए बरकरार रखने में कामयाब रहे हैं. इसके अलावा, पार्टी कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की. अब हम पांच साल और सिक्किम के लोगों के लिए अपना शत प्रतिशत दे सकते हैं.’’ तमांग ने रहेनोक और सोरेंग-चाकुंग निर्वाचन क्षेत्रों से जीत हासिल की. एसकेएम ने 2019 में 17 सीट जीती थीं और सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) को सत्ता से हटा दिया था, जो लगातार 25 साल तक राज्य में सत्ता में रही थी. यह भी पढ़ें : RJD Manoj Jha On Exit Polls: एग्जिट पोल की पॉलिटिकल इकोनॉमी होती है, पीएमओ और चैनल्स का खर्च होता है, उन्हें उनके खर्च का उत्सव मनाने से हमें कोई दिक्कत नही; मनोज का बयान -( Watch Video )
देखें वीडियो:
#WATCH | Sikkim Krantikari Morcha (SKM) supporters gathered at Paljor Stadium in Gangtok, Sikkim to celebrate the party's victory in the Sikkim Assembly Elections
SKM led by CM Prem Singh Tamang won 31 seats out of 32 Assembly seats. pic.twitter.com/5ttgjWN6qp
— ANI (@ANI) June 2, 2024
सिक्किम के पूर्व मुख्यमंत्री और एसडीएफ प्रमुख पवन कुमार चामलिंग ने पोकलोक-कामरंग और नामचेयबुंग विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और उन्हें रविवार को दोनों ही सीट पर हार का सामना करना पड़ा. तमांग ने कहा, ‘‘मैं विपक्ष को भी धन्यवाद देना चाहता हूं क्योंकि उनकी वजह से ही हमारी पार्टी और मजबूत एवं संगठित हुई है.’’