देश की खबरें | दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की कोविड-19 से मौत हुई

नयी दिल्ली, 21 जून दिल्ली पुलिस के 47 वर्षीय एक हेड कांस्टेबल की रविवार को कोविड-19 के कारण मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि ललित कुमार दिल्ली सशस्त्र पुलिस (डीएपी) की चौथी बटालियन में कार्यरत थे।

यह भी पढ़े | Coronavirus in Delhi: गृह मंत्री अमित शाह बैठक में हुआ अहम फैसला, दिल्ली में कंटेनमेंट एरिया नए सिरे से होंगे तय.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि संक्रमण के हल्के लक्षण के बाद जीटीबी अस्पताल में बुधवार को हेड कांस्टेबल की कोविड-19 जांच की गई थी।

अधिकारी ने बताया कि शनिवार को रिपोर्ट आने पर कुमार को संक्रमित पाया गया और उन्हें उसी दिन पंचशील अस्पताल ले जाया गया था, जब बुखार और सांस फूलने से उनकी हालत बिगड़ गई थी। अगले दिन अस्पताल में उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़े | कोरोना के झारखंड में 62 नए मरीज पाए गए: 21 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

अब तक कोविड-19 के कारण दिल्ली पुलिस के नौ जवानों की मौत हो चुकी है और 800 से अधिक कर्मी वायरस से संक्रमित हुए हैं।

दिल्ली पुलिस के 200 से अधिक कर्मी संक्रमण से अब तक ठीक हो चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)