अमेरिकी कैपिटल पर हमले के मामले में ‘प्राउड बॉयज’ के एक पूर्व सदस्य को तीन सल से अधिक की सजा

चार्ल्स डोनोहो ‘प्राउड बॉयज’ के ऐसा दूसरा सदस्य है जिसने छह जनवरी, 2021 को कांग्रेस के संयुक्त सत्र को बाधित करने के लिए समूह के अन्य सदस्यों के साथ साजिश रचने का दोष स्वीकार किया।

(Photo Credit : Twitter)

चार्ल्स डोनोहो ‘प्राउड बॉयज’ के ऐसा दूसरा सदस्य है जिसने छह जनवरी, 2021 को कांग्रेस के संयुक्त सत्र को बाधित करने के लिए समूह के अन्य सदस्यों के साथ साजिश रचने का दोष स्वीकार किया. उत्तरी कैरोलिना के कर्नर्सविले के 35 वर्षीय डोनोहो ने अमेरिकी कैपिटल पर हमले की साजिश में शामिल होने की बात स्वीकार की. उसने कहा, ‘‘मैं तब जानता था कि मैं जो कर रहा हूं वह गैर कानूनी है.’’

अमेरिकी जिला न्यायाधीश टिमोथी केली ने उसे तीन साल और चार महीने जेल की सजा सुनाई. डोनोहो को एक या दो महीने में रिहा किया जा सकता है क्योंकि उसने मार्च 2021 में अपनी गिरफ्तारी के बाद सजा की अवधि का ज्यादातर समय जेल में बिता लिया है.

डोनोहो ने छह जनवरी की सुबह ‘प्राउड बॉयज’ के 100 से अधिक सदस्यों के साथ अमेरिकी कैपिटल तक मार्च किया था.

वह कैपिटल में नहीं घुस सका था, लेकिन उसने इमारत के बाहर अधिकारियों पर पानी की दो बोतलें फेंक दी थी. कैपिटल दंगा-संबंधी अपराधों के लिए 1,200 से अधिक लोगों पर आरोप लगाए गए हैं. उनमें से लगभग 900 ने सुनवाई के बाद अपना दोष स्वीकार कर लिया है या अदालत द्वारा उन्हें दोषी ठहराया गया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\