नयी दिल्ली, 20 फरवरी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में रविवार को एक कारखाना में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि मृतक का भाई गंभीर रूप से झुलस गया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस ने बताया कि मरने वाले की पहचान साहिल (24) के रूप में की गयी है और गंभीर रूप से घायल की पहचान मृतक के बड़े भाई तालिब (29) के रूप में की गयी है। उन्होंने बताया कि दोनों अपने पिता अलाउद्दीन के कारखाने में ही कार्यरत थे, जहां सोफा सेट और अन्य फर्नीचर बनाया जाता है ।
रविवार की सुबह शॉर्ट सर्किट से केमिकल फोम युक्त ड्रम फट गया, जिसके बाद कारखाने में आग लग गयी।
दमकल विभाग के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें सुबह 10.14 बजे फोन आया और दमकल की दो गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।
दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया, ‘‘एक धमाका हुआ.... हमने उसमें से दो लोगों को बाहर निकाला। वह 90 फीसदी से अधिक जल चुके हैं और तुरंत उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। आग पर 10.55 बजे तक काबू पा लिया गया।’’
पुलिस ने बताया कि मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 288 और 304 ए के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)