देश की खबरें | आगरा के एक अस्पताल में आग लगी, कोई हताहत नहीं

आगरा, 15 मार्च आगरा शहर में स्थित सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में सर्जरी विभाग की नई इमारत के बेसमेंट में मंगलवार को आग लग गयी।

प्रशासन ने बताया कि दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है और दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया है।

सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रशांत गुप्ता ने बताया, ‘‘सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज के नए सर्जिकल खंड के बेसमेंट में पड़े कचरे पर किसी तीमारदार ने जलती हुई बीड़ी फेंक दी, जिससे दोपहर करीब साढ़े बारह बजे (12:30) आग लग गई।’’

उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण पूरी सर्जरी इमारत में धुआं भर गया।

गुप्ता ने बताया कि मरीजों को सुरक्षित तरीके से जच्चा-बच्चा केन्द्र और शिशु रोग विभाग में पहुंचाया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)