लखनऊ: गाजीपुर (Ghazipur) में उत्तर प्रदेश-दिल्ली सीमा पर केंद्र के नये कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे 75 साल के एक किसान ने शनिवार सुबह को कथित रूप से फांसी लगा ली. पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में बिलासपुर निवासी किसान सरदार कश्मीर सिंह ने सचल शौचालय में रस्सी से फांसी लगा ली. इंदिरापुरम के पुलिस अधीक्षक अंशु जैन ने पीटीआई- को बताया कि उनके पास से एक सुसाइड नोट मिला है जो गुरमुखी में लिखा गया है. Farmers Protest: आंदोलन के दौरान गाजीपुर बॉर्डर पर एक किसान की मौत
किसान आंदोलन के दौरान शुक्रवार को गाजीपुर बॉर्डर पर उत्तर प्रदेश के बागपत जिला स्थित भागवनपुर नांगल गांव के एक किसान की मौत हो गई. किसान के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव भेज दिया गया है. गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन की अगुवाई कर रहे भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत के सहयोगी सौरभ ने यह जानकारी आईएएनएस को दी.
उन्होंने बताया कि बागपत जिला स्थित भगवानपुर नांगल गांव के गलतान सिंह गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे धरना-प्रदर्शन में शामिल थे और पूर्णतया स्वस्थ थे. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में उनकी मौत हो गई. सौरभ ने बताया कि दिवंगत गलतान सिंह करीब 57 साल के थे.