नागपुर, 13 नवंबर महाराष्ट्र के नागपुर जिले में कर्ज में डूबे एक किसान ने कथित तौर पर एक फाइनेंस कंपनी का कर्ज न चुका पाने और कंपनी द्वारा ट्रैक्टर जब्त किए जाने के बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार सुबह नागपुर से करीब 50 किलोमीटर दूर जिले की भिवापुर तहसील के मांडवा सोमनाला गांव में हुई।
एक अधिकारी ने बताया कि किसान रवींद्र विट्ठल अलोन (55) के पास तीन एकड़ कृषि भूमि थी। उन्होंने ऋण लिया था, लेकिन पिछले दो वर्षों में फसल खराब होने के कारण वह इसे चुकाने में असफल रहे। अलोन ने दो साल पहले एक ट्रैक्टर खरीदा था, लेकिन ऋण की राशि चुकाने में असमर्थ होने के कारण फाइनेंस कंपनी ने वाहन जब्त कर लिया।
उन्होंने बताया कि इससे दुखी होकर उन्होंने एक झोपड़ी में लकड़ी के तख्ते से फांसी लगाकर आत्महत्य कर ली।
उन्होंने बताया कि उनकी मौत की सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उन्होंने बताया कि दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)