मुंबई, नौ दिसंबर हिंदू समुदाय को उद्यमिता अपनाने और नीतिगत विमर्श प्रभावित करने के लिए प्रोत्साहित करने को देश की वित्तीय राजधानी मुंबई में ृविश्व हिंदू आर्थिक मंच 2024’ सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
सम्मेलन के आयोजकों ने सोमवार को कहा कि विश्व हिंदू आर्थिक मंच (डब्ल्यूएचईएफ) का नवीनतम संस्करण शुक्रवार से यहां के बांद्रा-कुर्ला परिसर (बीकेसी) के एक सम्मेलन केंद्र में आयोजित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल प्रमुख वक्ता के तौर पर शामिल होंगे।
आयोजन समिति के सचिव रविकांत मिश्रा ने कहा कि हिंदू समुदाय उद्यमिता को लेकर कम उत्साहित है लिहाजा हिंदुओं को नौकरी देने वाला बनाना इस कार्यक्रम का एक उद्देश्य होगा।
मिश्रा ने कहा कि भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) और फिक्की जैसे उद्योग निकाय केवल कुछ लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं जबकि डब्ल्यूएचईएफ सभी हिंदू उद्यमियों की आवाज उठाएगा। उन्होंने कहा कि हिंदुओं को नीतिगत विमर्श को प्रभावित करने की भी जरूरत है।
इस कार्यक्रम में एक्सिस बैंक, एलएंडटी, भारत फोर्ज और एलआईसी के अधिकारियों सहित कई कॉरपोरेट हस्तियां भी शामिल होंगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)