ठाणे, 26 दिसंबर : नवी मुंबई पुलिस ने भूखंड बिक्री सौदों के दौरान 36 लोगों से दो करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी करने के आरोप में एक निजी कंपनी के मालिक और चार अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
वाशी पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने नवी मुंबई में उरण इलाके के जुई में जमीन की बिक्री के लिए अक्टूबर 2017 से पीड़ितों के साथ सौदे किए थे. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पीड़ितों से 2.07 करोड़ रुपये लिए लेकिन न तो उन्हें जमीन का कब्जा दिया और न ही उनके पैसे लौटाए. यह भी पढ़ें : भाजपा नेता रवि की गिरफ्तारी के दौरान नेताओं को थाने में घुसने देने पर पुलिस निरीक्षक निलंबित
उन्होंने बताया कि पीड़ितों ने शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने मंगलवार को कंपनी के मालिक और उससे जुड़े चार अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज किया.