ठाणे में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में दुकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के ठाणे जिले में नौ साल की लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में एक दुकान के मालिक के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

Representational Image (File Photo)

ठाणे, 4 जुलाई : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में नौ साल की लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में एक दुकान के मालिक के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. घटना 30 जून को भिवंडी टाउन में हुई. उन्होंने बताया कि पीड़िता उसी इलाके में रहती है जहां आरोपी की दुकान है और दोनों के परिवारों में जान-पहचान है.

आरोपी ने दोपहर के भोजन के लिए जाने के बहाने लड़की से कुछ देर दुकान पर रहने को कहा. भोईवाडा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि इसके बाद आरोपी ने नाबालिग को दुकान के अंदर बुलाया और उसे कथित तौर पर गलत तरीके से छुआ. नाबालिग ने अगले दिन अपने माता-पिता को घटना के बारे में बताया जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. यह भी पढ़ें : ठाणे में 5.85 लाख रुपये मूल्य का मादक पदार्थ बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार

अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने बुधवार को आरोपी के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम सहित विभिन्न प्रासंगिक प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.

Share Now

\