मुजफ्फरनगर (उप्र), 15 नवंबर : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर जिले में एक किशोरी के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक यह घटना रविवार को जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय लड़की के आवास पर हुई. आरोपी की पहचान मुन्ना के रूप में की गयी है, जो फरार है.
पुलिस ने बताया कि मुन्ना किशोरी का पारिवारिक मित्र है, इसलिए वह आमतौर पर उसके घर आया करता था. उन्होंने बताया कि मुन्ना ने रविवार को परिवार के सभी सदस्यों के पेय में नशीला पदार्थ मिला दिया, जिसे पीने के बाद परिवार के अन्य सदस्य बेहोश हो गए और फिर उसने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया. यह भी पढ़ें : Delhi Pollution: सुप्रीम कोर्ट में बोली दिल्ली सरकार- हम लॉकडाउन लगाने के लिए तैयार, कल हो सकता है बड़ा फैसला
पुलिस के मुताबिक पीड़िता को चिकित्सा जांच के लिए ले जाया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है.













QuickLY