ठाणे (महाराष्ट्र), 16 जुलाई : नवी मुंबई में पुलिस ने एक महिला को दहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोप में हरियाणा में रहने वाले उसके पति और बुजुर्ग सास-ससुर के खिलाफ मामला दर्ज किया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि महिला ने तीनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर 14 जुलाई को प्राथमिकी दर्ज की गई. महिला के माता-पिता नवी मुंबई के खारघर इलाके में रहते हैं.
शिकायत के अनुसार पति और सास-ससुर ने हरियाणा के अंबाला में अपने घर में जुलाई 2019 से मार्च 2025 तक महिला के साथ क्रूरता की. अधिकारी ने कहा, “आरोपियों ने पीड़िता के छह तोला (करीब 70 ग्राम) सोने के गहने ले लिये जो उसके माता-पिता ने उसे दिये थे. उन्होंने उसके (महिला) माता-पिता से 3,00,000 रुपये भी छीन लिए. इसके अलावा, पीड़िता की मां ने आरोपियों को नया घर और कार्यालय खरीदने के लिए 84 लाख रुपये दिए थे.” यह भी पढ़ें : राजग में फूट डालने की कोई भी कोशिश सफल नहीं होगी : अन्नाद्रमुक प्रमुख पलानीस्वामी
अधिकारी ने कहा, "लेकिन उन्होंने (पति और सास-ससुर ने) महिला के माता-पिता से और पैसों की मांग की. जब वे पैसे नहीं दे पाए, तो आरोपियों ने महिला को शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित किया.” पुलिस ने बताया कि महिला के 35 वर्षीय पति, 60 वर्षीय सास और 72 वर्षीय ससुर के खिलाफ खारघर थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. अधिकारी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.












QuickLY