नयी दिल्ली, आठ अगस्त पश्चिम दिल्ली के जनकपुरी में शुक्रवार रात को कहासुनी के दौरान 30 साल के एक व्यक्ति को गोली लग गयी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
घायल व्यक्ति की पहचान हरियाणा के झज्जर के निवासी ब्रह्मजीत के रूप में हुई है और वह किसान है।
पुलिस के अनुसार ब्रह्मजीत पर हरियाणा के रोहतक के निवासी परमवीर नामक एक व्यक्ति की दस लाख रूपये की देनदारी थी। वह अपने बड़े भाई कमलजीत से मिलने उत्तम नगर आया था।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार घटना के दिन कमलजीत अपने रिश्तेदार आशीष से मिलने जनकपुरी ए ब्लॉक पहुंचा था। उसी बीच रात करीब साढ़े आठ बजे परमवीर अपने रिश्तेदारों-- मनजीत, नवीन और एक अज्ञात व्यक्ति के साथ वहां पहुंचा और उसने कमलजीत से पैसा लौटाने को कहा।
यह भी पढ़े | Online Patriotic Film Festival: देशभक्ति वाली फिल्मों का ऑनलाइन फिल्म फेस्टिवल 7 अगस्त से शुरू.
अधिकारी के मुताबिक दोनों पक्षों में कहासुनी हो गयी। इसी बीच ब्रह्मजीत वहां पहुंचा और उसने नवीन पर हमला कर दिया। नवीन ने तब गोलियां चला दीं जो ब्रह्मजीत के पेट में लगी।
पुलिस के अनुसार परमवीर समेत चार लोग मौके से भाग गये जबकि ब्रह्मजीत को अस्पताल लाया गया। उसका ऑपरेशन किया गया और अब उसे खतरे से बाहर बताया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि धारा 307 (हत्या के प्रयास) और हथियार कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है तथा आरोपियों की धर-पकड़ के लिए टीमें बनायी गयी हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY