Online Patriotic Film Festival: देशभक्ति वाली फिल्मों का ऑनलाइन फिल्म फेस्टिवल 7 अगस्त से शुरू
प्रतिकात्मक तस्वीर ( Photo Credits Pixabay)

Online Patriotic Film Festival: स्वतंत्रता दिवस (Independence day) से पहले सूचना प्रसारण मंत्रालय दर्शकों के लिए खास फिल्मों की सीरीज लेकर आया है. लॉकडाउन में जहां लोगों ने भारत की सभ्यता और संस्कृति से संबंधित कई पुराने टीवी शो देखे, वहीं अब डीडी नेशनल और डीडी भारती पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 7-15 अगस्त तक भारत के स्वतंत्रता इतिहास और देश के स्वतंत्रता सेनानियों की विजय गाथा से रूबरू होने के लिए विशेष फिल्मों का प्रदर्शन किया जायेगा. इसके अलावा ऑनलाइन वेबसाइट पर भी ऐसी ही कई फिल्मों का कलेक्शन लेकर आया है. जिससे विश्व के किसी भी कोने में बैठे कर भारत के गौरव पूर्ण इतिहास, साहस, स्वतंत्रता आंदोलन को फिल्म के माध्यम से जान और समझ सकते हैं.

दरअसल राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम अपना पहला ऑनलाइन देश भक्ति फिल्म समारोह का आयोजन कर रहा है.ये फ़ेस्टिवल 7 अगस्त से शुरू हो चुका है और 21 अगस्त तक जारी रहेगा.सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अनुसार ये फिल्म फ़ेस्टिवल भारतीय इतिहास का प्रदर्शन करेगा, जो हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बहादुरी को दर्शाता है. यह भी पढ़े: Happy Independence Day 2019: देशभक्ति से जुड़ी इन लेटेस्ट फिल्मों के साथ मनाए स्वतंत्र दिवस का ये त्यौहार

इसका उद्देश्य दुनिया भर में भारतीयों के बीच एक उत्सव और देशभक्ति की भावना जगाना है.  इन फिल्मों को लोग www.cinemasofindia.com वेबसाइट पर हर रोज स्वतंत्रता दिवस थीम की देश भक्ति फिल्मों को निशुल्क देश सकते हैं.  खास बात ये है कि इसमें कई अलग-अलग भाषाओं में भी फिल्में शामिल हैं। जिनमें हिंदी, मराठी, तेलगु, तमिल, बंगाली, गुजराती और मलयालम सहित विभिन्न भारतीय भाषाओं में समीक्षों द्वारा प्रशंसक फिल्में दिखाई जायेंगी. फिल्मों की लंबी फ़ेहरिस्त में पहली बार सर रिचर्ड एंटनबरो की फिल्म गांधी को प्रदर्शित किया जायेगा.  इसके अलावा रोजा, सत्यमेव जयते जैसी देश भक्ति फिल्मों की लंबी सूची है.