अंबाला, 11 अक्टूबर हरियाणा के अंबाला में सोमवार को दो अज्ञात लोगों ने कथित रूप से 20 साल के एक नवयुवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि जिस नवयुवक की हत्या की गयी है, उसकी पहचान मानव उर्फ उज्ज्वल के रूप में हुई है और वह यहां प्रेम नगर में कपड़े की एक दुकान में काम करता था।
पुलिस ने बताया कि मानव अपने शोरूम के समीप किराने की एक दुकान में आया था, उसी बीच दो अज्ञात हमलावरों ने उसपर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया एवं फिर दोनों वहां से फरार हो गये।
पुलिस के अनुसार, मानव की पीठ एवं पेट में गंभीर जख्म पहुंचा और उसे यहां एक सिविल अस्पताल ले जाया गया। सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर भेज दिया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और वह उन्हें ढूंढ रही है।
पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगालना भी शुरू कर दिया है। उसने दावा किया कि आरोपी शीघ्र ही उसकी गिरफ्त में होंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)