अहमदाबाद, 27 अक्टूबर गुजरात में मंगलवार को कोरोना वायरस के 992 नये मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,69,073 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी।
विभाग ने एक बयान जारी कर कहा कि कोविड-19 के पांच और रोगियों की मौत हो गयी इसी के साथ मृतकों की संख्या 3,698 हो गई है।
उसने कहा कि दिन में संक्रमण से 1,238 मरीज ठीक हुए जिससे राज्य में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1,51,888 तक पहुंच गयी। इसी के साथ राज्य में कोविड-19 के मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 89.84 फीसद हो गयी।
राज्य में पिछले 24 घंटे में 51,927 नमूनों की जांच की गई जिसके साथ अभी तक 58,45,715 नमूनों की जांच हो चुकी है।
राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे लोगों की संख्या वर्तमान में 13,487 है जिनमें 64 मरीजों की हालत गंभीर है।
सूरत में संक्रमण के सर्वाधिक 225 नए मामले, अहमदाबाद में 170 और वडोदरा में 114 नए मामले सामने आए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)