पटना: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2020) से पहले लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में चिराग पासवान अपने पिता रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) के निधन के कुछ दिनों के बाद पटना के अपने आवास पर एक वीडियो शूट करवाते दिख रहे हैं. वीडियो में एलजेपी अध्यक्ष अपने पिता की तस्वीर के सामने खड़े हैं और कैमरामैन व अन्य लोगों को निर्देश देते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को लेकर जेडीयू ने चिराग पासवान पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने भी इस वीडियो को लेकर एलजेपी अध्यक्ष को घेरा है.
कांग्रेस नेता पंखुड़ी पाठक ने यह वीडियो शेयर करके चिराग पर तीखा हमला किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "स्वर्गीय पिता की तस्वीर के सामने श्रद्धांजलि देने की जगह चिराग पासवान का यह ड्रामा शर्मनाक है. ऐसे लोगों की वजह से राजनीति बदनाम है. जनता को जागरूक हो कर अपने बीच के जन प्रतिनिधि चुन ऐसे ड्रामेबाजों को राजनीति से बाहर करना होगा." चिराग पासवान का नीतीश पर पलटवार- मैं जमूरा तो मदारी कौन, पीएम मोदी का अपमान है.
वीडियो वायरल होने के बाद चिराग पासवान ने न्यूज एजेंसी ANI को दिए एक बयान में कहा, "मेरी समझ में नहीं आ रहा की वो वीडियो किस उद्देश्य से दिया गया है, क्या मुझे प्रमाण देने की जरूरत है कि मैं अपने पिताजी की मृत्यु से कितना दुखी हूं.... सवाल उठाना है तो मेरी नीतियों पर सवाल उठाइए, मेरी कार्यशैली पर सवाल उठाइए." चिराग पासवान ने कहा, उम्मीद नहीं की थी कि सीएम ऐसे निम्न स्तर की राजनीति करेंगे. उन्हें डर है कि वह हमारी सरकार आने पर में जेल चले जाएंगे.
चिराग पासवान ने अपने ट्वीट में लिखा, "मुख्यमंत्री इतना नीचे गिर सकते है यह नहीं सोचा था. ताज्जुब होता है, मेरी नीतियों पर वार करें मुख्यमंत्री. मुंगेर की घटना से ध्यान भटकाने के लिए यह चाल कामयाब नहीं होगी साहब की और अब जनता भी कभी माफ नहीं करेगी नीतीश कुमार जी को." चिराग पासवान ने कहा, "पापा के जाने का मुझे कितना दुख है अब ये मुझे क्या नीतीश कुमार जी को भी प्रमाणित करना होगा? मैं रोज शूट कर रहा हूं. ऑप्शन क्या है मेरे पास... पापा का ऐसे समय पर निधन हुआ जब चुनाव प्रचार सर पर था."
चिराग पासवान ने कहा, "पापा के निधन के 6 घंटे बाद ही मुझे पार्टी के प्रत्याशियों की पहली सूची देनी थी. मुझे पार्टी के भी सभी कार्यों को पूरा करना है. 10 दिनो तक मुझे घर से बाहर नहीं जाना था इस लिए डिजिटल प्रचार के लिए वीडियो शूट करना ही था."