पुडुचेरी, तीन जुलाई पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण से 97 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। वहीं केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमण के 24 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 824 और मृतकों की संख्या 13 हो गई है।
एक सरकारी बुलेटिन में बताया गया कि महिला की मौत बृहस्पतिवार को इंदिरा गांधी राजकीय मेडिकल कॉलेज (आईजीजीएमसी) अस्पताल में हो गई। बुलेटिन के अनुसार 633 नमूनों की जांच में से पिछले 24 घंटे में सुबह 10 बजे तक 24 संक्रमित मिले और इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 824 हो गई।
बुलेटिन में बताया गया कि केंद्रशासित प्रदेश में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 427 है जबकि अब तक 384 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
बुलेटिन से मिली जानकारी के अनुसार 24 मरीजों को पुडुचेरी और कराइकल के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उनमें से तीन 18 साल से कम उम्र के हैं जबकि बाकी 18-60 साल के हैं।
यह भी पढ़े | Good News!!! ICMR 15 अगस्त तक कोविड वैक्सीन लॉन्च करेगा.
स्वास्थ्य मंत्री मलाडी कृष्णा राव ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से संवाददाता सम्मेलन करते हुए कहा कि 18,791 नमूनों की जांच में से 17,645 की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है और अन्य रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है।
राव ने यह आशंका जताई है कि शुक्रवार से प्रतिबंधों में छूट के बाद लोगों की आवाजाही बढ़ेगी और इसके साथ ही संक्रमण के मामले बढ़ सकते हैं। उन्होंने निजी अस्पतालों को चेतावनी दी है कि अगर वह कोविड-19 मरीजों को इलाज मुहैया कराने की अपनी प्रतिबद्धता से पीछे हटते हैं तो सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए केंद्र को पत्र लिखेगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)