ईटानगर, 23 अगस्त अरुणाचल प्रदेश में 35 सुरक्षा कर्मियों सहित 97 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिसके बाद प्रदेश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 3,223 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने रविवार को इसकी जानकारी दी ।
राज्य निगरानी अधिकारी एल जाम्पा ने बताया कि सामने आए 97 नये मामलों में तवांग- ऊपरी सुबानसिरी के 24-24, राजधानी परिसर क्षेत्र के 22, पश्चिमी कामेंग के 16 मरीज शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि सात मरीजों को छोड़कर बाकी बिना लक्षण के हैं और उन्हें कोविड-19 मरीज देखरेख केंद्र में भर्ती कराया गया है।
जाम्पा ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में शनिवार को 103 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक 2,228 मरीज ठीक हो चुके हैं।
उन्होंने बताया कि राज्य में 990 मरीज उपचाराधीन हैं।
राज्य निगरानी अधिकारी ने बताया कि मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 69.12 प्रतिशत तक पहुंच गई है।
अधिकारी ने बताया, ‘‘नये मामलों में 35 अर्धसैनिक बल- तवांग जिले में 22, पश्चिमी कामेंग में 11 और पूर्वी सियांग जिले में दो- के जवान हैं।
उन्होंने बताया कि एक अगस्त से अबतक 1,752 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिनमें से 682 सुरक्षा कर्मी हैं। वहीं पांच कोविड-19 मरीजों की राज्य में अबतक मौत हुई है।
जाम्पा ने बताया कि अबतक अरुणाचल प्रदेश में 1,41,655 नमूनों की जांच की गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)