देश की खबरें | पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 95 नए मामले

पुडुचेरी, 25 मार्च पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 95 नए मरीजों का पता चला जिसके बाद इस महामारी के कुल मामले बढ़कर 40,740 हो गए।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा निदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य एवं परिवार विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने एक विज्ञप्ति में कहा कि पिछले 24 घंटे में महामारी से किसी की मौत नहीं हुई।

उन्होंने बताया कि कोविड-19 से अब तक 679 मरीजों की मौत हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि अब तक 39,389 लोग ठीक हो चुके हैं और अभी 672 मरीज उपचाराधीन हैं।

मोहन कुमार ने कहा कि अब तक 22,937 स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम मोर्चे पर तैनात 9,238 कर्मियों को टीका दिया जा चुका है।

इसके अलावा 22,908 वरिष्ठ नागरिकों और पहले से किसी बीमारी से पीड़ित 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीका दिया जा चुका है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)