देश की खबरें | राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 9,488 नए मामले, तीन और मरीजों की मौत

जयपुर, 12 जनवरी राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,488 नए मामले सामने आए तथा संक्रमण से तीन और मरीजों की मौत हो गई।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बुधवार शाम तक राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के सामने आए 9,488 नए मामलों में से 3,659 राजधानी जयपुर में, अलवर में 755, जोधपुर में 591, बीकानेर में 495, उदयपुर में 423, कोटा में 406, भरतपुर में 364, बाड़मेर में 319 और अजमेर में 287

नए मामले सामने आए हैं।

विभाग ने कहा कि बुधवार को मिले 9,488 नए मामलों से राज्य में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 9,98,126 हो गई है।

आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में राज्य में कोविड-19 के 38,448 मरीज उपचाराधीन हैं और बुधवार को 1,634 लोग संक्रमण से मुक्त हो गए।

विभाग ने कहा कि बुधवार को इस संक्रमण से जयपुर में दो और सीकर में एक मरीज की मौत हो गई जिससे राज्य में अब तक 8,981 लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से हो चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)