देश की खबरें | मुंबई में कोविड-19 के 931 नये मामले सामने आये, 49 और मरीजों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

मुंबई, 18 अगस्त मुंबई में कोविड-19 के 931 नये मामले सामने आये जिससे मंगलवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,30,410 हो गई। यह जानकारी बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने दी।

बीएमसी ने कहा कि 49 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 7,219 हो गई। बीएमसी ने साथ ही कहा कि संक्रमण से जान गंवाने वालों में से 40 को अन्य बीमारियां भी थीं।

यह भी पढ़े | Naval Commanders Conference: एलएसी पर चीन से जारी तनानती के बीच नौसेना की 3 दिवसीय कमांडर्स कॉन्फ्रेंस दिल्ली में कल से, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सम्मेलन को करेंगे संबोधित.

बीएमसी ने कहा कि दिन में 892 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई। इसके साथ ही अभी तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 1,05,193 हो गई।

बीएमसी ने कहा कि मुंबई में ठीक होने की दर अब 80 प्रतिशत है।

यह भी पढ़े | West Bengal Visva Bharati University: पश्चिम बंगला के विश्व भारती यूनिवर्सिटी में तोड़फोड़ का मामला, संस्थान ने सीबीआई जांच की मांग की.

बीएमसी ने कहा कि महानगर में मामलों के दोगुना होने की औसत दर 89 दिन है। शहर में उपचाराधीन मामलों की संख्या 17,697 है।

बीएमसी ने कहा कि उसने अभी तक 6.63 लाख कोविड-19 जांच की हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)