अमरावती, एक अगस्त आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 9,276 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1.50 लाख के पार चला गया।
पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 12,750 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में राज्य में कोविड-19 के 9,276 मामले सामने आये हैं जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,50,209 हो गई है । इनमें से 72,188 मरीज इलाजरत हैं जबकि 76,614 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। इसके अलावा राज्य में अब तक संक्रमण की वजह से कुल 1,407 मरीजों की मौत हो चुकी है।
राज्य में अब तक कुल 20,12,573 नमूनों की जांच की गई है यानी प्रति 10 लाख आबादी में से 37,689 नमूनों की जांच की गई है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमित होने की दर 7.46 प्रतिशत हो गई है।
यह भी पढ़े | अमर सिंह के निधन पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख : 1 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
ताजा स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राज्य में संक्रमण से मौत के 58 नये मामलों के साथ कुल मृतक संख्या 1,407 हो गयी है।
राज्य में पिछले 24 घंटे में 12,750 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। इसके साथ ही स्वस्थ होने की दर बढ़कर 51 प्रतिशत हो गई है जबकि संक्रमण से होने वाली मृत्यु दर में 0.91 प्रतिशत की गिरावट आयी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)