Coronavirus: प्रयागराज में कोरोना वायरस से 92 और व्यक्ति संक्रमित

जिले में शुक्रवार को 92 और व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिससे यहां संक्रमित लोगों की संख्या 23,851 तक पहुंच गई।

कोरोना से जंग (Photo Credits: PTI)

प्रयागराज (उप्र), 30 अक्टूबर. जिले में शुक्रवार को 92 और व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिससे यहां संक्रमित लोगों की संख्या 23,851 तक पहुंच गई. जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर जीएस बाजपेयी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को इस वायरस से एक भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई. यहां अभी तक कोविड-19 से 314 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को कोविड-19 के 28 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। अभी तक 5,622 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. वहीं, 1264 लोगों का कोरोना का इलाज चल रहा है. यह भी पढ़ें-Coronavirus Updates in Uttar Pradesh: यूपी में कोविड-19 से 24 और मरीजों की मौत, 2237 नए मामले आए सामने

डाक्टर बाजपेयी ने बताया कि शुक्रवार को 105 लोगों ने घर में पृथक-वास पूरा किया और अभी तक कुल 16,651 लोग घर में पृथक-वास पूरा कर चुके हैं.

Share Now

\