नयी दिल्ली, तीन जनवरी साइबर धोखाधड़ी के सिलसिले में पश्चिमी दिल्ली में वर्ष 2024 में करीब नौ करोड़ रुपये 'फ्रीज' (लेन-देन पर रोक) किये गये, जबकि पीड़ितों को करीब दो करोड़ रुपये वापस कराये गये। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त (पश्चिमी दिल्ली) विचित्र वीर ने कहा, ‘‘ये प्रयास जनता को साइबर अपराधियों से बचाने के लिए चल रही पहल का हिस्सा हैं। साइबर अपराधी धोखाधड़ी के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म का फायदा उठाते हैं। ’’
पुलिस अधिकारी ने कहा कि पश्चिम जिला साइबर पुलिस थाना दिसंबर 2021 से चालू है और पीड़ितों की धन राशि को संरक्षित कर रहा है।
पुलिस उपायुक्त ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2024 में साइबर पुलिस थाने ने लगभग 8,000 शिकायतों का समाधान किया।
उन्होंने कहा, ‘‘पूरे वर्ष के दौरान, 93 व्यक्तियों को दबोचा गया। इनमें से 22 लोग पहले से दर्ज मामलों में पकड़े गये जबकि 71 को 2024 में दर्ज नयी घटनाओं को लेकर पकड़ा गया।’’
उन्होंने कहा कि इस वर्ष की प्रमुख उपलब्धियों में से एक धोखाधड़ी वाले 9.12 करोड़ रुपये के लेनदेन को रोकना था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)