देश की खबरें | सीआरपीएफ में कोरोना के 88 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 1,219 हुयी

नयी दिल्ली, 30 जून देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में कोरोना वायरस के 88 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही बल में संक्रमित जवानों की संख्या 1,200 से अधिक हो गयी है।

अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | बिहार में आसमानी बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत: 30 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

ताजा आंकड़ों के अनुसार, बल में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल 1,219 लोगों में से 655 जवान बीमारी से उबर चुके हैं और 555 लोगों का इलाज चल रहा है।

सीआरपीएफ के नौ जवानों की मौत इस बीमारी के कारण हुयी है।

यह भी पढ़े | SBI ग्राहक ध्यान दें! 1 जुलाई से ATM से कैश निकालना हो जाएगा महंगा, यहां पढ़ें डिटेल्स.

अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में सीआरपीएफ में 88 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 80 मामले हैदराबाद के सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर से हैं।

बल में करीब 3.25 लाख कर्मी हैं और यह देश का प्रमुख आंतरिक सुरक्षा बल है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)