देश की खबरें | जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 88 नए मामले आए, कोई मौत नहीं

श्रीनगर, 24 जुलाई जम्मू-कश्मीर में शनिवार को कोविड-19 के 88 नए मामले आए, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,20,491 हो गई, जबकि पिछले 24 घंटों में कोई नई मौत नहीं हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में आए नए मामलों में से 33 जम्मू संभाग से और 55 कश्मीर संभाग से आए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर में सबसे अधिक 27 मामले सामने आए, इसके बाद डोडा जिले में 11 मामले आए।

उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,319 रह गई है, जबकि 3,14,798 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं।

केंद्र शासित प्रदेश में महामारी के कारण मरने वालों की संख्या 4,374 है। पिछले 24 घंटों में कोई ताजा मौत नहीं हुई।

इस बीच, अधिकारियों ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में म्यूकोर्मिकोसिस या ब्लैक फंगस के 35 पुष्ट मामले हैं। कल शाम से कोई नया मामला सामने नहीं आया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)