देश की खबरें | कर्नाटक में कोरोना वायरस के 8,655 नए मामले, 86 की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

बेंगलुरु, 25 सितंबर कर्नाटक में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 8,655 नए मरीजों की पुष्टि हुई और संक्रमण के कारण 86 मरीजों ने दम तोड़ दिया।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कुल मामले 5,57,212 हो गए हैं, वहीं मृतक संख्या 8417 पहुंच गई है।

यह भी पढ़े | West Bengal Transport Minister Suvendu Adhikari Corona Positve: बंगाल के परिवहन मंत्री सुभेंदु अधिकारी कोरोना से संक्रमित.

विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को 5644 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है।

राज्य में अब तक कुल 45,18,923 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है, जिनसें से 59,919 नमूनों की जांच शुक्रवार को ही की गई है।

यह भी पढ़े | Coronavirus Updates in Bihar: बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 1.75 लाख, अब तक 1.61 लाख हुए ठीक.

नए मामलों में से 4080 मरीज बेंगलुरु शहरी क्षेत्र के हैं।

विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, 4,50,302 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

उसमें बताया गया है कि राज्य में 98,474 लोग संक्रमण का इलाज करा रहे हैं जिनमें से 97,651 मरीज अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं और स्थिर हैं जबकि 823 मरीज आईसीयू में हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)