देहरादून, 27 जनवरी उत्तराखंड में बुधवार को कोविड-19 के 85 नये मामले सामने आये जबकि तीन और मरीजों की मौत हो गई।
इस बीच, 16 जनवरी से जारी टीकाकरण अभियान के तहत 144 और लाभार्थियों को कोविड-19 के टीके की पहली खुराक दी गयी जिससे राज्य में अभी तक टीका लेने वाले लाभार्थियों की कुल संख्या बढ़कर 14690 हो गई।
यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 85 नये मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 95826 हो गयी।
कोविड-19 के नये मामलों में सर्वाधिक 44 मामले देहरादून जिले में सामने आए। वहीं नैनीताल में 20, हरिद्वार में 11 और ऊधमसिंह नगर में छह नये मामले सामने आये। प्रदेश के 13 में से छह जिलों में बुधवार को कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया।
तीन और मरीजों की मृत्यु होने से राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1639 हो गई।
प्रदेश में 96 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए। अब तक कुल 91419 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 1439 है। कोविड-19 के 1329 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)