देश की खबरें | अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 85 नए मामले, चार और मरीजों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

ईटानगर, चार नवंबर अरुणाचल प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 85 नए मामले सामने आए और कोविड-19 से चार और मरीजों की मौत हो गई।

इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 15,083 हो गए जबकि मृतकों की संख्या 42 पर पहुंच गई।

यह भी पढ़े | India-Nepal Dispute: नेपाल और भारत के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए तीन दिन की यात्रा पर सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे पहुंचे काठमांडू.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

निगरानी अधिकारी डॉ एल जाम्पा ने कहा कि यहां स्थित कोविड अस्पताल में भर्ती तीन मरीजों की मंगलवार को मौत हो गई और वेस्ट कामेंग में स्थित सैन्य अस्पताल में एक अन्य मरीज ने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़े | कानून से बड़ा कोई नहीं, महाराष्ट्र पुलिस कानून के अनुसार काम करेगी- अनिल देशमुख: 4 नवंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

जाम्पा ने कहा, “नए मरीजों में सेना का एक कर्मी और दो स्वास्थ्य अधिकारी शामिल हैं।”

अरुणाचल प्रदेश में अभी कोविड-19 के 1,674 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 13,367 मरीज ठीक हो चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)