नयी दिल्ली, 25 नवंबर महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 848 नये मामले सामने आए हैं जबकि संक्रमण से और 50 लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार की शाम बताया कि राज्य में लगातार पांचवें दिन उपचाराधीन मामलों की संख्या 10,000 से कम रही।
राज्य में अभी तक कुल 66,33,105 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 1,40,857 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है।
बुधवार को राज्य में 960 नये मामले आए थे और संक्रमण से 41 लोगों की मौत हुई थी।
राज्य में संक्रमण से उबरने की दर 97.68 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत रही।
राज्य में अभी कोविड-19 के 9,187 मरीजों का इलाज चल रहा है जिनमें से 2,525 मरीज मुंबई में हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)











QuickLY