देश की खबरें | बिहार में कोरोना से उद्योग विभाग के निदेशक सहित 84 लोगों की मौत, 13374 नए मामले सामने आए

पटना, 28 अप्रैल बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान उद्योग विभाग के निदेशक पंकज कुमार सिंह एवं पूर्व विधायक विजय कुमार सिंह सहित 84 और लोगों की मौत हो गयी। इसके साथ ही कोविड बीमारी से मरने वालों की संख्या बुधवार को 2391 तक पहुंच गयी।

राज्य में इस वायरस से अब तक 441375 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्योग विभाग के निदेशक पंकज कुमार सिंह के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि पंकज कुमार सिंह एक कुशल प्रशासक थे और उनके निधन से प्रशासनिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है।

मुख्यमंत्री ने पूर्व विधायक विजय कुमार सिंह के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि वह एक कुशल राजनेता एवं प्रसिद्ध समाजसेवी थे।

इस बीच स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से 84 मरीजों की मौत हो गयी।

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 13,374 नए मामले सामने आए हैं उनमें सबसे अधिक 2207 मामले पटना में आए हैं ।

बिहार में संक्रमित होने वालों की संख्या 441375 तक पहुंच गयी है जिनमें से 340236 मरीज ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के भीतर 8818 मरीज ठीक हुए।

बिहार में अभी कोविड के 98747 मरीजों का इलाज चल रहा है मरीजों के स्वस्थ होने की दर 77.09 प्रतिशत है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)