देश की खबरें | अरुणाचल में संक्रमण के 83 नए मामले , कुल मामले 1,673 हुए
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

ईटानगर, दो अगस्त अरुणाचल प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 83 नए मामले सामने आए जिनमें 14 सुरक्षाकर्मी और सात स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं। राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,673 हो गए हैं।

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को आज सर गंगा राम अस्पताल से मिली छुट्टी, रूटीन चेक-अप के लिए 30 जुलाई को हुईं थी एडमिट: 2 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

राज्य के निगरानी अधिकारी डॉ. एल जम्पा ने बताया कि नए मामलों में से 38 मामले कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र से, पूर्वी सियांग जिले से दस, तिराप से आठ ,पश्चिम कामेंग से सात, लोअर सिआंग और अपर सिआंग से चार-चार, तवांग और लोअर सुबानसिरी से तीन-तीन, नामसई और शी-योमी से दो-दो और चांगलांग और लोनडिंग से एक-एक मामला सामने आया है।

उन्होंने कहा, ‘‘विभिन्न केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों के 14 सुरक्षाकर्मी संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से तिराप से छह, अपर सियांग से चार, लोअर सुबानसिरी से दो और तवांग तथा लोअर सियांग जिलों से एक-एक सुरक्षाकर्मी शामिल हैं।

यह भी पढ़े | कश्मीर के राजनीतिक नेताओं को नजरबंदी को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार को घेरा, महबूबा मुफ्ती की रिहाई की मांग की.

जम्पा ने कहा कि पूर्वी सियांग जिले में सात स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित पाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि चार को छोड़ कर शेष लोगों में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि शनिवार को अस्पतालों से कुल 51 मरीजों को छुट्टी दी गई।

अरुणाचल प्रदेश में 701 संक्रमितों का इलाज चल रहा है जबकि 969 लोग ठीक हो चुके हैं और तीन की मौत हो गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)