ईटानगर, 28 अक्टूबर अरुणाचल प्रदेश में 81 और लोगों की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद बुधवार को संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 14,472 हो गई।
एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि जुली केंद्रीय कारागार में मंगलवार को एक कैदी की कोविड-19 से मौत हो गई जिसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या 36 पर पहुंच गई।
राज्य निगरानी अधिकारी डॉ एल जाम्पा ने कहा कि राजधानी परिसर क्षेत्र में संक्रमण के सर्वाधिक 18 मामले सामने आए।
यह भी पढ़े | PM मोदी और CM योगी की मेहनत हो रही है सफल, यूपी के ‘लोकल उत्पाद’ चीन के लिए बन रहे चुनौती.
इसके अलावा ईस्ट सियांग में 13 और वेस्ट सियांग में 12 मामले सामने आए।
अरुणाचल प्रदेश में अभी कोविड-19 के 2,139 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 12,297 मरीज ठीक हो चुके हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)