देश की खबरें | गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 804 नये मामले, सात की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अहमदाबाद, 29 दिसंबर गुजरात में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 804 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 2,43,459 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी ।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि वायरस के कारण सात मरीजों ने दम तोड़ दिया है जिससे प्रदेश में कोविड-19 से मरने वालों की तादाद बढ़ कर 4,295 हो गयी है।

विभाग ने बयान जारी कर बताया कि प्रदेश में एक दिन में 999 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गयी है जिससे राज्य में संक्रमण मुक्त हुये लोगों की संख्या बढ कर 2,29,143 हो गयी है।

बयान में कहा गया है कि गुजरात में संक्रमण मुक्त होने की दर 94.12 प्रतिशत पर पहुंच गयी है।

गुजरात में कोविड-19 का आंकड़ा इस प्रकार है-

कुल संक्रमित मामले 2,43,459,

नये मामले 804,

मरने वालों की संख्या 4,295,

संक्रमण मुक्त हुये 2,29,143,

उपचाराधीन मामले 10,021

अब तक नमूनों की जांच 95,43,400

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)