देश की खबरें | गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 778 नये मामले सामने आये, 11 की मौत
सीआईसीएसई 12वीं की बोर्ड

अहमदाबाद, सात जून गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 778 नये मामले सामने आये, जबकि प्रदेश में इस संक्रमण से 11 लोगों की मौत हो गयी। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों एवं मरने वालों की संख्या क्रमश: 8,17,012 और 9,944 हो गयी है । प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी ।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि आज दिन में 2613 मरीज संक्रमण मुक्त हुये हैं और इन आंकड़ों के साथ प्रदेश में ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 7,90,906 हो गयी है।

बयान में कहा गया है कि प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या अब 16,162 रह गयी है ।

बयान में कहा गया है कि प्रदेश में संक्रमण मुक्त होने की दर सोमवार को 96.80 फीसदी पर पहुंच गयी है।

इसमें कहा गया है कि प्रदेश में कुल 2,59,192 लोगों को कोविड—19 रोधी टीका लगाया गया । इसके साथ ही राज्य में अब तक कुल 1,86,55,846 लोगों को टीका लगाया जा चुका है।

उधर पड़ोसी केंद्र शासित प्रदेश दादरा एवं नागर हवेली, दमन दीव में आज संक्रमण के दो नये मामले सामने आये और जबकि 24 लोग इससे संक्रमण मुक्त हुये हैं ।

अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या अब 10,393 हो गयी है जिनमें से 10,225 मरीज अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं । राज्य में 164 उपचाराधीन मरीज हैं ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)