भोपाल, 15 मई मध्यप्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 7,571 नए मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 7,24,279 पहुंच गयी।
मध्य प्रदेश में यह लगातार छठवां दिन है जब संक्रमण के 10,000 से कम नये मामले आये हैं।
राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 72 व्यक्तियों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 6,913 हो गयी है।
मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 के 1548 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 1241, ग्वालियर में 376 एवं जबलपुर में 301 नये मामले आये।
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 7,24,279 संक्रमितों में से अब तक 6,17,396 मरीज स्वस्थ हो गये हैं और 99,970 मरीजों का इलाज चल रहा है।
उन्होंने कहा कि शनिवार को कोविड-19 के 11,973 रोगी स्वस्थ हुए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY