देश की खबरें | अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 75 नए मामले सामने आए
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

ईटानगर, 20 अगस्त अरुणाचल प्रदेश में बृहस्पतिवार को 17 सुरक्षाकर्मियों समेत कोरोना वायरस संक्रमण के 75 नए मरीज सामने आए। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2,950 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी ।

कुल 75 नए मामलों में से 16 मरीज राजधानी परिसर क्षेत्र, नौ पश्चिमी कामेंग, छह पापुमपारे, पांच-पांच मरीज निचले सियांग और तिरप से, चार-चार मरीज ऊपरी सुबनसिरी, चांगलांग और लोहित से, तीन-तीन मरीज नामसाई, अंजॉ और पूर्वी सियांग से हैं।

यह भी पढ़े | Ram Mandir in Ayodhya: सिर्फ पत्थरों से बनेगा भगवान राम का भव्य मन्दिर, लोहे का नहीं होगा इस्तेमाल.

वहीं लेपरदा, पश्चिमी सियांग, पूर्वी कामेंग, तवांग और लांगडिंग जिले में दो-दो जबकि ऊपरी सियांग, निचले सुबनसिरी और दिबांग घाटी में एक-एक मरीज संक्रमित पाया गया।

राज्य निगरानी अधिकारी डॉक्टर एल जाम्पा ने बताया कि नए मरीजों में 14 अर्द्धसैनिक बल के जवान हैं, इनमें से पांच पश्चिमी कामेंग,चार लोहित, दो-दो पश्चिमी सियांग और तवांग और एक जवान ऊपरी सियांग से है।

यह भी पढ़े | Pranab Mukherjee Health Update: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सेहत में हल्के सुधार के संकेत, विशेषज्ञों की एक टीम रखी है नजर.

उन्होंने बताया कि सात मामलों को छोड़कर बाकी किसी मरीज में संक्रमण के लक्षण नहीं हैं और उन सभी को कोविड देखभाल केंद्र में भर्ती कराया गया है।

अब तक राज्य में 2,022 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। एक अगस्त से अब तक राज्य में संक्रमण के 1,479 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से 597 सुरक्षाकर्मी हैं।

राज्य में 923 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)