तिरुवनंतपुरम, 27 सितंबर केरल में रविवार को कोविड-19 के एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 7,445 मामले आने से संक्रमितों की संख्या 1.74 लाख हो गयी।
कोझिकोड जिले में संक्रमण के 956 मामले आए। मालापुरम में 915 और तिरुवनंतपुरम में 853 मामले आए ।
राज्य में संक्रमण से 21 लोगों की मौत होने से अब तक 677 मरीजों की मौत हो चुकी है ।
स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने बताया कि 97 स्वास्थ्यकर्मी भी संक्रमित हुए हैं । पिछले 24 घंटे के दौरान 54,493 नमूनों की जांच की गयी।
यह भी पढ़े | Punjab: पंजाब सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा- किसानों के हितों की रक्षा के लिए सभी विकल्पों को खंगाल रहा हूं.
राज्य में फिलहाल 56,709 मरीजों का उपचार चल रहा है । अब तक 1.17 लाख लोग ठीक हो चुके हैं।
केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में 9,928 मरीजों का उपचार चल रहा है। एर्नाकुलम में 6,107 और कोझिकोड में 5,968 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY